अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मनोरंजन

मॉल में सरेआम बोली Vicky Donor की फैन, लव यू… स्पर्म चाहिए, मां के सामने Ayushmann की बोलती बंद !

मुंबई। Ayushmann Khurrana आज किसी परिचय के मोहताज नहीं। उन्होंने ऐसी फिल्मों में काम किया है जो लीक से हटकर हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर आयुष्मान की लाइफ से एक ऐसी रोचक कहानी जो उनकी पहली फिल्म Vicky Donor से जुड़ी है। फिल्म के विषय को लेकर शुरुआत में काफी आलोचना भी हुई, लेकिन मूवी दर्शकों को काफी पसंद आई और आयुष्मान घर-घर में पहचाने जाने लगे। इस कहानी में जानिए, क्यों मां के सामने सरेआम झुक गया आयुष्मान खुराना का सिर ?

हीरो अपनी मां के साथ, लड़की बोली- लव यू !

बात आज से 10 साल पहले की है। विकी डोनर मूवी आने के बाद समाज में स्पर्म डोनेशन पर विमर्श शुरू हुआ, लेकिन जब एक लड़की आयुष्मान की मां के सामने उन्हें पब्लिक प्लेस पर न सिर्फ आई लव यू बोलती है, बल्कि विकी डोनर मूवी से प्रभावित ये फीमेल फैन ने आयुष्मान से उनका स्पर्म भी मांग बैठती है। दोनों बातें एक झटके में जिस तरह कही गईं, उसे याद कर आयुष्मान आज भी ठहाके लगाते हैं।

बहुत कठिन है डगर…

विकी डोनर के पहले की यात्रा के बारे में आयुष्मान बताते हैं कि उन्होंने बचपन से ही एक्टिंग का ख्वाब देखा, लेकिन शुरुआत में लोग मजाक उड़ाते थे। हालांकि, उन्होंने ठान लिया था कि वे लक्ष्य हासिल कर दिखाएंगे। मां ने हमेशा साथ किया। बकौल आयुष्मान उन्हें इस बात का पूरा एहसास था कि ‘बहुत कठिन है डगर पनघट की।’

आयुष्मान ने सिंगिंग सिखी

चुनौतियों से निपटने के लिए आयुष्मान ने सिंगिंग सिखी, पहचान पाने के लिए रोडीज में हिस्सा लिया। शो में मिली जीत के बाद RJ बने। सीढ़ी दर सीढ़ी प्लान पर काम करते हुए ख्वाब पूरा करने की दिशा में बढ़ते रहे।

See also  भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने Yellow साड़ी में ढाया कहर, Photos से निगाहें नहीं हटा पाएंगे आप

फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन

मुंबई में शुरुआती दिनों का जिक्र करते हुए आयुष्मान बताते हैं कि काम की तलाश शुरू हुई। 4-5 फिल्में मिलीं लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। वे ऐसी फिल्म या कहानी पर काम करना चाहते थे जो दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ जाए। मतलब- फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन।

आयुष्मान की मां की चिंता

कहते हैं कि वक्त इंसान का इम्तिहान लेता है। आयुष्मान खुराना को उनकी मेहनात और इंतजार का नतीजा मिला। विकी डोनर साइन करने के बाद आयुष्मान को जॉन एब्राहम का साथ मिला। रॉनी लाहिरी प्रोड्यूसर थीं और शूजीत सरकार डायरेक्टर।

परिवार और समाज की चिंता

विकी डोनर फिल्म साइन करने के कारण आयुष्मान की मां परेशान हो गई थी। उन्हें लग रहा था कि कैसी फिल्म में काम कर रहा है, जिसमें हीरो स्पर्म डोनेशन करता है। लोग क्या कहेंगे। रिश्तेदार क्या कहेंगे। हालांकि, फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। धीरे-धीरे मां की फिक्र औऱ परेशानी खत्म हो गई।

लव यू आयुष्मान, आई वॉन्ट यॉर स्पर्म

फिल्म रिलीज के दो हफ्ते बाद की घटना याद कर विकी डोनर उर्फ आयुष्मान मां के साथ शॉपिंग करने गए। मॉल में मां ने गौर किया कि लोग उनके बेटे को मुड़-मुड़ कर देख रहे हैं। सीढ़ियां चढ़ते समय एक लड़की चिल्लाकर कहा- ‘आई लव यू आयुष्मान, आई वॉन्ट यॉर स्पर्म।’

आयुष्मान के होश उड़ गए

शॉपिंग कॉम्पलेक्स में चिल्लाकर स्पर्म मांगती हुई लड़की और उसके प्यार की बातें सुनते ही आयुष्मान के होश उड़ गए। वे बताते हैं कि वे अपनी मां से आंख नहीं पिला पा रहे थे। मम्मी के साथ जैसे-तैसे शॉपिंग खत्म कर घर लौटे आयुष्मान आज 10 साल के बाद जब इस घटना को याद करते हैं तो ठहाके लगाते हैं। बता दें कि आयुष्मान और उनके भाई अपारशक्ति खुराना इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खास मुकाम रखते हैं। दोनों ने मदर्स डे के मौके पर अपनी मां के साथ फोटो शेयर की थी।

See also  सलमान खान ने कैटरीना कैफ के संग किया डांस, वायरल हुआ Video

आयुष्मान ने कमाल का परफॉर्मेंस

किया बात आयुष्मान खुराना के वर्कफ्रंट की करें तो सबसे रीसेंट फिल्म अनेक ने बॉक्स ऑफिस पर तथाकथित 100 करोड़ कल्ब में तो नहीं जा सकी, लेकिन आयुष्मान ने कमाल का परफॉर्मेंस किया है। आने वाले दिनों में आयुष्मान ने पूर्वोत्तर में उग्रवाद की समस्या से जुड़ी मूवी अनेक में अनुभव सिन्हा के निर्देशन में काम किया। दोनों आने वाले दिनों में कुछ और फिल्मों में भी साथ काम करने वाले हैं।