अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

‘मैं सरप्राइज हूं, उसे क्यों नहीं चुना..’, टीम इंडिया की हार के बाद फूटा Ravi Shastri का गुस्सा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। एशिया कप सुपर-4 राउंड में पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय टीम फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है। श्रीलंका ने भी रोमांचक मुकाबले में भारत को आखिरी ओवर में 6 विकेट से हराया। 174 रन के टारगेट को लंकाई टीम ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल किया। टीम इंडिया की हार के बाद पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के ऊपर बड़े सवाल खड़े किए हैं।

कहां है शमी, क्यों नहीं चुना.. शास्त्री का ऐसा कहना है कि एशिया कप के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा होना चाहिए था। जब जसप्रीत बुमराह एशिया कप नहीं खेल रहे हैं इसके बाद भी टीम मैनेजमेंट ने दूसरे क्वालिटी बॉलर को टीम में शामिल करने की कोई योजना नहीं बनाई। शास्त्री ने आगे कहा कि, शमी घर में बैठे हैं और इस सोच से मेरा सिर चकरा रहा है। एशिया कप के लिए अनुभवी पेसर शमी को 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था और ना ही उनको रिजर्व खिलाड़ियों में जगह मिली थी।

क्या बोले शास्त्री? मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में कॉमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री ने कहा, ”मैं पूरी तरह से सरप्राइज हूं कि इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में क्यों नहीं चुना गया।” शास्त्री ने आगे कहा, ”आप युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहा है, जो बिल्कुल अच्छी बात है। लेकिन शमी ने आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की थी और टीम का चयन करते समय उनके आईपीएल प्रदर्शन को ध्यान में रखना चाहिए था।”

See also  IPL 2022 : मौजूदा सीजन के 2 बेहतरीन कप्तान, जो संभाल सकते हैं भारतीय टीम की कमान

वर्ल्ड कप के लिए बनाओ टीम का हिस्सा पूर्व हेड कोच ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कि, ”एशिया कप का तो समझ नहीं आया, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए शमी को जरूर टीम का हिस्सा बनाया जाए। ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर वह बड़े मैच विनर साबित होंगे। फिलहाल टीम को उनकी बड़ी जरूरत है।”

आकाश ने भी रखी थी यही बात इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर और जाने-माने कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी मो. शमी को वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा बनाना की बात कही थी। आकाश ने ट्वीट कर लिखा था, ”अगर मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट का टिकट नहीं मिला, तो उन्हें बहुत हैरानी होगी।”

आईपीएल में लिए थे 20 विकेट इस साल गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बड़ा रोल प्ले किया था। शमी ने 24.40 की औसत से कुल 20 विकेट चटकाए थे। जानकारी के लिए बता दें कि 31 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं है। हालांकि, वह वनडे और टेस्ट टीम में लगातार बने हुए हैं।