अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

‘मेरा दिल हर धड़कन के साथ आपका..’, महरीन काजी ने लिखा प्यारा-इमोशनल पोस्ट, IAS पति अतहर आमिर ने दिया ये जवाब

आईएएस अतहर आमिर खान ने डॉक्टर महरीन काजी से निकाह किया। आईएएस अतहर आमिर और डॉ. महरीन काजी एक दूजे के हो चुके हैं। उनके चाहने वाले खूब बधाई दे रहे हैं। डॉ. महरीन काजी ने इंस्टाग्राम पर आईएस पति के लिए खूबसूरत प्यार भरा संदेश लिखा है। आईएएस पति ने भी खूबसूरत जवाब दिया है। इस प्यार भरे मैसेज को उनके फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। साथ ही दोनों को बहुत शुभकामनाएं दे रहे हैं।

पढ़ें महरीन का प्यार भरा संदेश

डॉ. महरीन काजी ने प्यार के साथ-साथ बहुत भावुक संदेश लिखा है। उन्होंने लिखा कि मैं सात जन्मों के बारे में तो नहीं जानती लेकिन जब तक मेरी सांसें चल रही हैं, मेरा दिल हर धड़कन के साथ आपका नाम लेगा। मैं आपके साथ दिल से यह कदम उठा रही हूं। यह जीवन आपके नाम है।

..एक दूजे को मिला दिया

उन्होंने कहा कि इस खूबसूरत प्यार के लिए बहुत शुक्रिया। मैं हमेशा पूर्णता के लिए तरसता रही मगर आपने मुझे सिखाया कि कैसे अपूर्णता ही जीवन में सबसे अधिक आनंद और प्रेम लाती है। अपूर्णता हमें दो आत्माओं के रूप में साथ लाई और हमेशा के लिए एक-दूजे को मिला दिया।

आईएएस पति ने दिया शानदार जवाब

आईएएस पति ने वाइफ महरीन काजी के पोस्ट पर कमेंट किया है। अतहर आमिर ने लिखा कि मैं आपको पाकर धन्य हूं। आपने मेरे जीवन को बेइंतहा सुंदर बना दिया है। आई लव यू… वहीं शादी के बाद अतहर आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर अपने निकाह का एक वीडियो शेयर किया था। इसके बाद से ही उनके चाहने वाले बधाई दे रहे हैं।

See also  BRS ने राष्ट्रपति मुर्मू के समक्ष तेलंगाना के लागाचर्ला ग्रामीणों की दुर्दशा को प्रस्तुत करने की मांग की

रिसर्च फेलो के रूप में कार्यरत हैं काजी

श्रीनगर के लाल बाजार में उमर कॉलोनी की रहने वाली मेहरीन फिलहाल दिल्ली के एक अस्पताल में कार्यरत हैं। उसके पास एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) है। वह राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र, दिल्ली में एक रिसर्च फेलो के रूप में कार्यरत हैं।

सोशल मीडिया पर खूब चर्चा

बता दें कि सोशल मीडिया पर इस कपल की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। शेयर किए गए वीडियो में IAS दूल्हा बने अतहर काफी हैंडसम लग रहे हैं। अतहर और महरीन दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं। साथ ही उनके ड्रेस को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है।