अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

मेक्सिको के सिनालोआ में बड़ा हादसा : ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर क्रैश, 14 मौतें

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। मेक्सिको के सिनालोआ में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया, मेक्सिकन नौसेना का हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक दुर्घटनाग्रस्त होने से 14 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं लग सका है, सैन्य हेलीकॉप्टर में 15 लोग सवार थे, इसमें से 14 लोगों की हादसे में जान चली गई। जबकि घायल का इलाज जारी है, शुरुआती जानकारी के मुताबिक मेक्सिकन नौसेना का हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक सिनालोआ के लॉस मोचिस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

स्थानीय मीडिया ने नौसेना के हवाले से कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हुई है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक ये हादसा मेक्सिकन ड्रग माफिक राफेल कारो क्विनतेरो की गिरफ्तारी के तुरंत बाद हुआ है। राफेल कारो क्विनतेरो एफबीआई के 10 सबसे वांछित अपराधियों में से एक है, हालांकि नौसेना ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना और क्विनतेरो की गिरफ्तारी के बीच कोई कनेक्शन है. नौसेना ने विमाना दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं हादसे में घायल का इलाज जारी है. विमान में कुल 15 लोग सवार थे।