अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

मुलताई बैतूल हाईवे पर भयानक सड़क हादसा, बस और ट्रक की भिड़ंत में 40 घायल

मुलताई बैतूल हाईवे पर ससुंदरा के पास बीती रात एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें करीब 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। वही बस में सवार 28 यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को मुलताई आमला और बैतूल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें 10 की हालत गंभीर बनी हुई है इनमें से 6 को भोपाल रेफर किया गया।

बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर बस में फंस गया था। जिसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया। रात 3 बजे सभी घायलों को अस्पताल रेफर किया गया। यह बस भोपाल से छिंदवाड़ा की ओर जा रही थी। या बेतूल के मुलताई में आईसर ट्रक से टकरा गई। घटना में बस सवार करीब 40 लोग घायल हो गए सूचना पर पूरे जिले में संजीवनी 108 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का बैतूल के आमला के सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है।

बता दे भोपाल के रहने वाले बस चालक अनीश भाई 45 साल है। उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है उनके पैर और सिर में गंभीर चोट आई है बस भोपाल से छिंदवाड़ा की ओर जा रही थी जबकि ट्रक बैतूल की ओर से आ रहा था। ससुंदरा के पास ट्रक गलत दिशा से हाईवे पर आ गया, जिससे हादसा हुआ।

घायलों में कुछ के नाम इस प्रकार है, शशि पुत्र शंकर 47 साल निवासी भोपाल, हिमांशी पुत्री रामकिशोर 24 साल निवासी छिंदवाड़ा, चेतना पुत्री भागचंद 20 साल निवासी सिवनी, प्रकाश पुत्र रूपलाल 30 साल निवासी भोपाल,निधि पुत्री कल्याण राणा 25 साल निवासी बालाघाट,लवलेश पुत्र रमेश 31 साल निवासी सिवनी, देवेश पुत्र भाग चंद निवासी, सिवनी कमलेश सुरेंद्र 42 साल निवासी भोपाल।

See also  बस हादसा: ट्रक-बस में भिड़ंत 20 यात्री घायल