अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

मुकेश अंबानी और उनके परिवार को फिर मिली धमकी, एक शख्स गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के लिए सोमवार को तीन धमकी भरे कॉल आए। जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ये कॉल रिलायंस फाउंडेशन के हरकिशनदास अस्पताल के नंबर पर आए थे। इसके तुरंत बाद डीबी मार्ग पुलिस को खबर दी गई, जहां एक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस के मुताबिक सुबह 10.30 के आसपास धमकी भरे कॉल आए थे। अभी तक इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

वहीं पिछले साल फरवरी में भी अंबानी के घर एंटीलिया के घर के बाहर एक संदिग्ध कार मिली थी। जब सुरक्षा में तैनात जवानों ने उसकी जांच की तो उसमें जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद हुईं, जिनका इस्तेमाल विस्फोट में किया जाता है। बाद में इस केस की जांच महाराष्ट्र एटीएस और एनआईए को सौंपी गई। इस केस में महाराष्ट्र पुलिस के पूर्व अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया गया था। इसी केस के चलते महाराष्ट्र के तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख की कुर्सी चली गई थी।

पोते संग मनाया स्वतंत्रता दिवस वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता और पोते पृथ्वी के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने उनका एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें मुकेश अंबानी अपने पोते को गोद में लेकर तिरंगा फहरा रहे हैं, जबकि उनके पीछे रिलायंस के कर्मचारी खड़े हैं।

मिली है Z प्लस सुरक्षा आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के परिवार को Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। जिसके तहत उनके पास 55 जवान तैनात रहते हैं। इसमें नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के भी 10 कमांडो शामिल हैं। इसके अलावा अंबानी ने 20 पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड भी रख रखे हैं और उनके काफिले में चलने वाली कई गाड़ियां बुलेटप्रूफ हैं। पिछले साल जब उनके घर के बाहर विस्फोटक मिला था, तब से घर के आसपास की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

See also  पीएम मोदी की 'मैं लाल किले पर वापस आऊंगा' वाली टिप्पणी पर शरद पवार का तंज, 'ऐसी ही बातें कही गईं...'