अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

मालदा स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर हुआ पथराव, गेट और विंडो में आई दरार

Vande Bharat Express: पश्चिम बंगाल में मालदा स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) पर पथराव होने की घटना सामने आई है। पथराव के चलते वंदे भारत एक्सप्रेस कोच सी-13 का गेट और विंडो क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा आने के दौरान मालदा स्टेशन के पास किसी ने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दिया, जिसके चलते वंदे भारत एक्सप्रेस क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद ट्रेन में अफरातफरी मच गई।

बता दें, 30 दिसंबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की मौजूदगी में हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। इसके चार दिन बाद ही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 02 जनवरी की शाम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की ऑन ड्यूटी टी.ई पार्टी से सूचना मिली कि कोच नंबर 01 पर पथराव हुआ है। यह पथराव न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट वक्त हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, पत्थर लगने से ट्रेन के C-13 कोच के गेट के शीशे में दरार आ गई। तो वहीं, इस घटना पर BJP ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और टीएमसी कार्यकर्ताओं पर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया है।

BJP नेता शुभेंदु अधिकारी ने इसे टीएमसी (TMC) की साजिश करार दिया है। साथ ही, इस घटना को लेकर एनआईए से जांच कराने की मांग कर दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत के दौराव वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ। क्या यह उद्धाटन के दिन ‘जय श्रीराम’ के नारों का बदला है? मैं पीएम नरेंद्र नोदी, भारतीय रेल से इस मामले में NIA को जांच सौंपने की आग्रह करता हूं।’

See also  10 जून राशिफल : मकर-मीन को मिलेगा शुभ समाचार, जानें अपनी राशि का हाल

रेलवे अधिकारियों ने दिए मामले की जांच के आदेश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे अधिकारियों ने वंद भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर हुई पथराव की घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। इस संबंध में वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार रेल कर्मचारी आसिफ खान ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि अंधेरे में किसने और किस इरादे से यह पत्थरबाजी की। लेकिन रेलवे अधिकारियों ने पूरी घटना की गहन जांच कराने के लिए कहा है।

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पहले भी हो चुकी हैं पथराव की घटनाएं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस पर इससे पहले भी पथराव की घटनाएं हुई हैं। 15 दिसंबर 2022 को छत्तीसगढ़ में नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे, इसके चलते ट्रेन की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था। हालांकि यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ था। यह घटना दुर्ग और भिलाई स्टेशनों के बीच हुई थी।