अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,दुर्ग। भिलाई गोलीकांड के आरोपी अमित जोश के घर पर बुलडोजर कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी के रिश्तेदार के घर से पिस्टल और कारतूस जब्त किया था.जिसे लेकर पुलिस ने अमित जोश के जीजा,बहन और मां के खिलाफ संगठित अपराध में संलिप्त होने का मामला दर्ज किया. शनिवार को पुलिस ने आरोपी के रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया.जिसमें अमित जोश के जीजा लकी जॉर्ज, बहन प्रियंका जॉर्ज और मां बिजी मॉरिस की अरेस्टिंग हुई. गोलीकांड के बाद पुलिस ने जब अमित जोश के जीजा के घर की तलाशी ली तो घटना में इस्तेमाल पिस्टल और दो नग जिंदा मैगजीन समेत कारतूस बरामद हुए.साथ ही साथ भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी पुलिस ने जब्त की थी. पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25/26 के तहत कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया है।
अमित जोश जिले का आदतन बदमाश है. जिसके खिलाफ दुर्ग जिले के अलग-अलग थानों में 60 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं.अमित जोश एक हफ्ते पहले ही जेल से छूटकर बाहर निकाला था.इसके बाद आरोपी ने बुधवार रात करीब दो बजे दो युवकों पर भिलाई ग्लोब चौक के पास गोली चला दी.घटना के बाद दोनों युवक घायल हो गए.वहीं अमित जोश मौके से फरार हो गया. तभी से पुलिस अमित जोश की तलाश कर रही है. अमित जोश के अवैध कब्जे वाले मकानों पर शुक्रवार को बुलडोजर की कार्रवाई हो चुकी है.जिसमें आरोपी ने बीएसपी के 18 मकानों पर कब्जा करके उसे रेंट पर दे रखा था.साथ ही खुद भी बीएसपी के कब्जा वाले मकान में रहता था. बीएसपी इनफोर्समेंट टीम और जिला प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर अमित जोश के सभी ठिकानों को जमींदोज कर दिया।