अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

माइनिंग अधिकारी के घर आयकर विभाग का छापा, दस्तावेज खंगाल रही टीम

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, जगदलपुर। आयकर की टीम ने बुधवार को शराब और स्टील कारोबारियों के 30 ठिकानों पर दबिश दी थी, आज IT की टीम ने माइनिंग अधिकारी के घर पर छापेमारी की है, आईटी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है, दबिश से हड़कंप मचा हुआ है, ये छापेमारी जगदलपुर के धरमपुरा स्थित बृजराज नगर में हुई है, घर के बाहर सीआरपीएफ की टीम तैनात है, माइनिंग अधिकारी के घर में छापेमारी जारी है।

यह अधिकारी 3 दिन पहले ही जगदलपुर में शिफ्ट हुआ था. आईटी की टीम पहुंचने से माइनिंग अधिकारियों समेत इससे संबंधित लोगों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि इसके पहले आईटी की टीम ने रायपुर में 18, बिलासपुर में तीन, रायगढ़ में आठ और खरसिया के एक ठिकाने पर कार्रवाई की है, आयकर विभाग के आला अधिकारियों की मानें तो कारोबारियों के ठिकानों से बड़ी मात्रा में आर्थिक अनियमितता के दस्तावेज भी मिले हैं।

See also  जांजगीर-चांपा, जानलेवा हमला करने वाले दो भाईयों को सात वर्ष की कैद