प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार करने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार (30 दिसंबर) को सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। पीएम नरेंद्र मोदी रेलवे समेत कई विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए पश्चिम बंगाल का आज दौरा करने वाले थे। लेकिन मां हीराबेन के आज सुबह निधन की वजह से पीएम मोदी को वर्चुअल रूप से गांधीनगर से वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए कार्यक्रमों में शामिल होना पड़ा। पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर कोलकाता में रेलवे की कई परियोजनाओं का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस दौरान पीएम मोदी के काम करने के दृढ़ निश्चय को देख कार्यक्रम में मौजूद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें थोड़ा आराम करने की नसीहत दी। बता दें कि पीएम मोदी की मां के निधन के कारण ये कार्यक्रम गमगीन हो गया था।
ममता बनर्जी ने कहा- आदरणीय प्रधानमंत्री, आज एक दुखद दिन है हावड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान जिसमें पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया, वहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त किया। ममता बनर्जी ने कहा, ”आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आज एक दुखद दिन है … मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि भगवान आपको शक्ति दे और आपको आशीर्वाद दे ताकि आप अपनी मां को अपने कामों और गतिविधियों से हमेशा खुश करते रहें।”
ममता बनर्जी बोलीं- ‘आप दाह संस्कार से आ रहे हैं, प्लीज आराम कीजिए…’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “सर, मैं आपका आभार व्यक्त करती हूं क्योंकि आप आज पश्चिम बंगाल आने वाले थे। लेकिन आपकी मां के दुखद निधन के कारण आप नहीं पहुंच सके लेकिन दिल से आप अपने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से हम तक पहुंचे हैं। मैं भी अनुरोध करूंगी कि इस कार्यक्रम को छोटा से छोटा किया जाए। आप दाह संस्कार से आ रहे हैं, प्लीज आराम कीजिए…।”
CM ममता बोलीं- आपकी मां, मेरी मां… पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा, ”पश्चिम बंगाल के लोगों की ओर से मैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं कि आप इस दुखदायी दिन में भी आए। आपकी मां, हमारी मां भी है। भगवान आपको अपना काम जारी रखने की शक्ति दे।” सीएम ममता बनर्जी के इस वीडियो को टीएमसी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है।
बंगाल नहीं जा पाने की वजह से PM मोदी ने मांगी माफी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें आज पश्चिम बंगाल आना था लेकिन निजी कारणों की वजह से वह नहीं पहुंच पाए। पीएम मोदी ने इसके लिए सबसे माफी मांगी है। पीएम नरेंद्र ने कहा, ”आज मुझे आप सब के बीच रूबरू होना था, लेकिन निजी कारणों की वजह से मैं आप सब के बीच नहीं आ पाया हूं। इसके लिए क्षमा चाहता हूं।” पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”बंगाल की पुण्य धरती को आज मेरे लिए नमन करने का असवर है। बंगाल के कण-कण में आज़ादी का इतिहास समाया हुआ है। जिस धरती से ‘वंदे मातरम’ का जयघोष हुआ वहां से ‘वन्दे भारत’ को हरी झंडी दिखाई गई।”