अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

महिला थाने में कार्यरत युवक पर चाकू से हमला, गले समेत कई हिस्सों में गंभीर चोंट

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भिलाई। महिला थाना में पदस्थ कांउसिलिंग का काम करने वाले युवक पर तीन लोगों ने मिलकर प्राणघातक हमला कर दिया। युवक के गले समेत शरीर के विभिन्ना हिस्सों में गंभीर चोट आई है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। छावनी पुलिस ने बताया कि ब्लाक नं 08-डी, सडक 14-ए सेक्टर 2 निवासी दीपक कुमार राव रायपुर स्थित महिला थाना में कांउसिलिंग करने का काम करता है। 6 जून की रात 11.45 बजे नारायणपुर जाने के लिए बाइक से पावर हाउस आया।

बाइक को स्टैण्ड पर खड़ा करने के बाद पैदल पावर हाउस आरएसएस मार्केट के सामने जीईरोड के पास आ रहा था। जहां नारायणपुर जाने के लिए बस के इंतजार में दीपक खडा था। अचानक एक युवक दो नाबालिग पहुंचे और दबंगई दिखाते हुए महेन्द्र उर्फ डाडो ने चाकू निकालकर गले में प्राणघातक हमला कर दिया। उसके दो नाबालिग साथियों ने भी बांस लाठी से जमकर मारपीट की। इसके बाद गाली गलौज करते रहे है। घटना में पीड़ित के दाहिने हाथ एवं कंधे में चोट आई है।

 

 

 

See also  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदीप मिश्रा ने की महानदी की महाआरती