अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अन्य देश

महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच CM उद्धव ठाकरे Corona पॉजिटिव, आज उद्धव ठाकरे CM रहेंगे या सरकार गिरेगी ?

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मुंबई। महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में कांग्रेस नेता कमलनाथ के हवाले से बताई जा रही है।

ये खबर उस वक्त सामने आ रही है, जब महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एकनाथ शिंदे और 40 विधायकों की बगावत की वजह से उद्धव ठाकरे की कुर्सी इस वक्त खतरे में है. इस बीच खबर ये भी है कि आज ठाकरे सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं, कुछ देर पहले ही शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्य में मौजूदा राजनीतिक स्थिति के बीच महाराष्ट्र विधानसभा भंग करने के संकेत दिए थे, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट विधानसभा भंग करने की ओर बढ़ रहा है।

See also  सोनिया ने ईडी के समक्ष पेश होने को मांगा समय