अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

महाराष्ट्र के सियासी सस्पेंस के बीच आधी रात को फडणवीस से क्यों मिले एनसीपी नेता धनंजय मुंडे

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के धनंजय मुंडे ने सत्ता परिवर्तन के बाद देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. धनंजय मुंडे ने देवेंद्र फडणवीस के एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के चंद घंटे बाद ही उनके आवास पहुंचकर मुलाकात की थी. धनंजय मुंडे आधी रात को देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके घर पहुंचे थे।

एनसीपी का बड़ा ओबीसी चेहरा माने जाने वाले धनंजय मुंडे और शिंदे सरकार के डिप्टी सीएम की आधी रात को मुलाकात ने खूब सुर्खियां बटोरी. दोनों नेताओं की मुलाकात में क्या बात हुई, इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई लेकिन कयास लगाए जाने लगे थे कि क्या शिवसेना के बाद एनसीपी में बगावत की बारी है? इस मुलाकात को लेकर अब धनंजय मुंडे ने सफाई दी है।

धनंजय मुंडे ने सफाई देते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस से हमारी हालिया मुलाकात की मीडिया में काफी चर्चा हुई. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने ये भी कहा कि मुझे शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे से पता चला कि मिलिंद नार्वेकर ने भी देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. धनंजय मुंडे ने हालांकि इसे लेकर कुछ नहीं कहा. उन्होंने नए स्पीकर राहुल नार्वेकर को मिलिंद संबोधित करने पर भी सफाई दी।

धनंजय मुंडे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस से मिलिंद नार्वेकर की मुलाकात के कारण ही नए स्पीकर को राहुल की बजाय मिलिंद संबोधित कर गया. गौरतलब है कि एनसीपी विधायक धनंजय विधानसभा में नवनिर्वाचित स्पीकर को बधाई दी।

See also  छत्तीसगढ़ : श्री भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक भारत रत्न डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम को उनकी जयंती 15 अक्टूबर पर नमन किया...

इस दौरान वे नए स्पीकर को राहुल की बजाय मिलिंद नार्वेकर बोल गए थे धनंजय मुंडे को जब उनकी इस गलती के बारे में बताया गया, तब उन्होंने ये अनुरोध भी किया था कि उनकी टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाए।

बता दें कि मिलिंद नार्वेकर की गिनती शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के सबसे भरोसेमंद साथियों में होती है. मिलिंद नार्वेकर अलग-अलग राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले राजनेताओं के साथ अच्छे संबंधों के लिए भी पहचान रखते हैं।