अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

महाकाल मंदिर में मोबाइल चलाने पर लगेगा जुर्माना

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक में पारित निर्णय के अनुसार कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति आशीष सिंह द्वारा मन्दिर के आन्तरिक परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से मानसरोवर भवन, फेसिलिटी सेन्टर-1, टनल, कार्तिकेय मण्डपम, गणेश मण्डपम, अभिषेक स्थल, पालकी स्थल, नन्दी मण्डपम, गर्भगृह, मन्दिर परिसर, जूना महाकाल परिसर, म्युजियम परिक्षेत्र, द्वार नम्बर-4, रैम्प, मार्बल गलियारा, सभा मण्डपम, कुण्ड परिसर, निर्गम द्वार तक सम्पूर्ण क्षेत्र में मोबाइल प्रतिबंधित कर दिया है। श्रद्धालुओं के सरल, सुलभ एवं प्रभावी दर्शन व्यवस्था के संचालन हेतु यदि किसी प्रकार से कर्मचारियों, अधिकारियों एवं अन्य व्यक्तियों को मोबाइल की आवश्यकता पड़ती है तो मन्दिर प्रशासक, कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की स्वीकृति उपरान्त अनुमति प्रदान कर सकेंगे। यह आदेश 20 दिसम्बर से प्रभावशील हो गया है। प्रतिबंधित क्षेत्र में मोबाइल उपयोग करने की दशा में 200 रुपये जुर्माना अधिरोपित किया जायेगा।

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक ने जानकारी देते हुए बताया कि, महाकाल मंदिर में मंगलवार से मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 10 हज़ार श्रद्धालु के मोबाइल को रखने के लिए उचित इंतजाम भी किए गए हैं। प्रशासक ने बताया कि, मंदिर परिसर में तीन जगह पर मोबाइल रखने के लिए इंतजाम किए गए हैं। जहां कर्मचारी बारकोड के जरिए मोबाइल को जमा कर व्यवस्थाओं को बनाने का काम करेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो महाकाल मंदिर परिसर में अब मोबाइल प्रतिबंधित रहेंगे, जहां इसे लेकर मंदिर प्रबंधन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

नई व्यवस्था का दिखा असर
महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल बैन 20 दिसंबर से शुरू हो गया है, जिसके बाद अपनी व्यवस्था का असर दिखने लगा है, जहां श्रद्धालु अब लॉकर में मोबाइल रख भगवान के दर्शन के लिए पहुंचने लगे हैं। पहले दिन श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या कतार बद्ध होकर अपने-अपने मोबाइल लॉकर में जमा करती नजर आई तो वहीं प्रबंधन की ओर से भी एक स्टॉल पर मोबाइल जमा कराए जा रहे हैं, तो वहीं दूसरे स्टॉल से श्रद्धालु मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं। नई व्यवस्था के बाद अब महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालु मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे, जिसके बाद कहीं ना कहीं लगातार सामने आ रहे वायरल वीडियो पर रोक लगेगी। वहीं मंदिर की व्यवस्था भी सुचारू हो सकेगी।
See also  MP की मंत्री उषा ठाकुर का बयान, बोली- बेटियों के बलात्कारियों को चौराहे पर फांसी दे दो

Related posts: