महज 18 महीने में बना लिए 185 करोड़, कर्नाटक बीजेपी उम्मीदवार नागराज की कुल प्रॉपर्टी जान उड़ जाएंगे होश
देश में लगातार आर्थिक सुस्ती की बात चल रही है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके लिए मंदी जैसे शब्द बेइमानी लगती है. कांग्रेस के बाग़ी नेता एमटीबी नागराज उन्हीं चंद लोगों में से हैं. नागराज कर्नाटक की होस्टकोटे सीट से बीजेपी के मौजूदा उम्मीदवार हैं.
चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक उनकी संपत्ति में 185 करोड़ रुपये का इज़ाफ़ा हुआ है. वो भी पिछले 18 महीनों में.
चुनाव आयोग के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक उनके पास अभी 1223 करोड़ रुपये की संपत्ति है. हलफनामे के मुताबिक अप्रैल 2018 में उनकी कुल संपत्ति 1063 करोड़ रुपये थी जो 18 महीने बाद 1223 करोड़ हो गई है.
चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया ‘नागराज ने अगस्त के पहले सप्ताह तक 53 बचत बैंक खातों में प्रत्येक में 90 लाख रुपए के हिसाब से 47.70 करोड़ रुपए जमा करने का खुलासा किया है और जुलाई में सावधि जमा के रूप में एक और 1.16 करोड़ रुपए की भी जानकारी दी है.’
66 साल के एमटीबी नागराज कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन वाली सरकार में हाउसिंग मिनिस्टर थे. इसके अलावा वे बेंगलुरू ग्रामीण जिले की प्रतिष्ठित विधानसभा सीट पर तीन बार विधायक रहे हैं.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से अयोग्य करार दिए जाने और चुनाव लड़ने की छूट मिलने के बाद वह पांच दिसंबर को होने वाले उप-चुनाव में एकबार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पांच दिसंबर को कर्नाटक की 15 सीटों पर उपचुनाव होने हैं.