अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

मरीन ड्राइव : तेज़ रफ़्तार बुलेट पुलिस सहायता केन्द्र में घुसी, बाल-बाल बचे पुलिसवाले

रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में तेज़ रफ़्तार और खतरनाक तरीके से बुलेट बाइक (Bullet Bike) भगाने जैसी हरकत एक युवक को महंगा पड़ गया। जब मरीन ड्राईव में ड्यूटी दे रहे पुलिसवाले बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक आरक्षक गुलशन चौबे और आरक्षक शीतल बिसेन पुलिस सहायता केन्द्र के पास गश्त ड्यूटी कर रहे थे। उसी समय बुलेट क्रमांक CG04/NS/3981 के चालक महासमुंद बेरियर की ओर से तेज रफ्तार चलाते मरीन ड्राईव मे आया और पुलिस सहायता केन्द्र में बुलेट वाहन घुसा दी। जिससे पुलिस सहायता केन्द्र मे रखे प्लास्टिक का टेबल टूट गया, वहीं आरक्षक गुलशन चौबे और आरक्षक शीतल बिसेन जान बचाकर भागे। आरोपी बुलेट चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम मुकेश चौहान पिता दीपक चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी छोटा राम नगर कबीर चौक का होना बताया। बुलेट वाहन के पीछे अफजल कुरैशी बैठा था। जो शराब के नशे में धुत था, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

See also  Horoscope Today 15 August: कन्या, तुला और वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन रहेगा उत्तम, जानें अन्य राशियों का हाल