अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी- तिरंगा अभियान में दिखा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें संबोधन की बड़ी बातें

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के तहत देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का यह 92वां एपिसोड था। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर चलाए गए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का जिक्र किया। पीएम ने इस दौरान कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर उनका कार्यालय भी तिरंगामय हो गया था। पीएम ने अपने संबोधन में कोरोना टीकाकरण अभियान, कुपोषण के खिलाफ लड़ाई और जल संरक्षण जैसे मुद्दों का भी जिक्र किया।

आइए आपको पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के संबोधन की बड़ी बातें बताते हैं-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कुपोषण के खिलाफ जारी देश की लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा कि देश में कुपोषण के खिलाफ चलाए जा रहे विभिन्न अभियान सफल हो रहे हैं, मैं देशवासियों से यह अपील करना चाहता हूं कि आप सभी आने वाले पोषण माह में कुपोषण को दूर करने के लिए हो रहे प्रयासों का हिस्सा जरूर बनें। – पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि जिस तरह स्वच्छता और टीकाकरण अभियान के दौरान देश की सामूहिक शक् देखने को मिली थी ठीक उसी प्रकार ‘आजादी के अमृत’ महोत्सव के तहत चलाए गए तिरंगा अभियान में देशभक्ति का जज्बा हर देशवासी में देखने को मिला था। – पीएम ने इस दौरान अपने संबोधन में जल संरक्षण का भी जिक्र किया।

पीएम मोदी ने कहा कि आज अमृत सरोवर सहित जल संरक्षण की दिशा में किए जा रहे विभिन्न प्रयास सराहनीय हैं। आज यह अभियान एक आंदोलन के रूप में देखे जा रहे हैं। मेरा आप सभी से और खासकर युवा साथियों से आग्रह है कि आप अमृत सरोवर अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और जल संचय व संरक्षण के इन प्रयासों को पूरी की पूरी ताकत दें। – पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि पिछले दिनों सूचना प्रसारण मंत्रालय के एक प्रोग्राम स्वराज में जाने का मौका मुझे मिला। इस प्रोग्राम में आजादी में भाग लेने वाले अनसुने नायक-नायिकाओं की गाथा के बारे में बताया गया है। मैं आप सबसे अपील करता हूं कि इस प्रोग्राम को जरूर देखें।

See also  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से रामलला दर्शन योजना से जुड़े पदाधिकारियों ने की मुलाकात