अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

मनमोहन सिंह : 1984 के सिख दंगों को रोका जा सकता था…

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 1984 सिख दंगों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तब अगर तत्कालीन गृहमंत्री नरसिम्हा राव ने इंद्र कुमार गुजराल की सलाह मान ली होती तो इस नरसंहार को रोका जा सकता था. मनमोहन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम में सिख दंगों को लेकर ये बयान दिया.

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने सिख विरोधी दंगों को लेकर दिए अपने बयान में कहा,मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री”जब 1984 के दंगे हुए तो इंद्र कुमार गुजराल उस वक्त के गृहमंत्री नरसिम्हा राव के पास गए और उनसे कहा कि हालत बहुत नाजुक हैं. ऐसे में सरकार को सेना बुला लेनी चाहिए. अगर गुजराल की वो सलाह मान ली गई होती तो 1984 में हुए नरसंहार को रोका जा सकता था.”

मनमोहन सिंह के बयान के ठीक बाद पीवी नरसिम्हा राव के पोते एनवी सुभाष ने कहा कि “मैं उनके बयान से काफी हैरान हूं. यह बिल्कुल भी सही नहीं है. क्या कोई गृहमंत्री बिना कैबिनेट की मंजूरे के कोई भी फैसला ले सकता है?