अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, कोरबा : शहर में मधुमखियों ने लोगों पर हमला कर दिया। घटना दादरखुर्द स्तिथ तिवारी चाल के पास सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे की है । यहाँ पर मधुमखियों के झुण्ड ने लोगों पर हमला किया । बचने के लिए लोग इधर – उधर भागने लगे। इस दौरान दादरखुर्द में किराए पर रहकर मजदूरी करने वाले जशपुर निवासी बिरसाय व द्वारिका प्रसाद वहां से गुजर रहे थे। वे कुछ समझ पाते इससे पहले मधुमखियों ने उनपर हमला कर दिया। मधुमखियों से घिर जाने के कारण वे भाग नहीं पाए । काफी देर तक मधुमखियों ने उनपर हमला किया फिर वे लौट गई । माहौल शांत होने पर जब लोग वहां पहुंचे तोह वे दोनों गंभीर रूप से घयल पड़े थे ।