अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

मणिपुर में ब्रॉडबैंड की सेवा चालू करने के आदेश, मोबाइल इंटरनेट पर बैन जारी

मणिपुर में पिछले कुछ दिनों से जातीय हिंसा की बड़ी घटनाएं सामने आईं। महिलाओं के साथ ज्यादती ने पूरे देश को झकझोर कर दिया। ऐसे में हिंसा प्रभावित इलाके में सरकार ने इंटरनेट सेवा को पूरी तरह से बैन कर दिया था। जिसे अब जिन इलाकों में हिंसा और तनाव का दौर थमा है, वहां आंशिक रूप से बहाल किया गया है।

मणिपुर में हिंसा पिछले तीन महीने से जारी है। जातीय हिंसा में अब तक करीब 160 लोगों की मौत हो चुकी है। हालात इतने गंभीर हो चुके थे कि राज्य सरकार को इंटरनेट सेवाओं पर पूरी तरह से बैन लगाने का आदेश जारी करना पड़ा। 19 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई जिसमें कुकी समुदाय की तीन महिलाओं को भीड़ ने निर्वस्त्र कर सड़क पर परेड कराई। एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार भी किया गया। इस घटना को लेकर देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है।

वहीं मणिपुर सरकार ने कुछ इलाकों में आंशिक रूप से प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। सीएम एन बीरेन सिंह सरकार ने इस बीच आंशिक रूप प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। सरकार के मंगलवार को जारी आदेश के मुताबिक ब्रॉडबैंड सेवाओं बहाल की जा रही हैं। जबकि मोबाइल इंटरनेट पर बैन जारी रहेगा।