अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

मजदूर की खुशी का नहीं रहा ठिकाना-हीरों की नीलामी में,

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना में तीन दिन तक चली हीरों की नीलामी (Panna Diamond Auction) में पांच करोड़ से ज्यादा के हीरे बिके हैं. नीलामी के अंतिम दिन भी खूब बोली लगी. अंतिम दिन मुख्य आकर्षण का केंद्र 32 कैरेट 80 सेंट का जेम्स क्वालिटी का हीरा रहा. यह हीरा सरकोहा में स्वामीदीन पाल नाम के मजदूर को मिला था.

यह हीरा 6 लाख 76 हजार रुपये प्रति कैरेट के हिसाब से 2 करोड़ 21 लाख 72 हजार 800 रुपये में बिका. इस हीरे को पन्ना के हीरा व्यापारी वीएस एसोसिएट्स के सतेंद्र जड़िया ने खरीदा है. इस हीरे की इतनी कीमत मिलने से स्वामीदीन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि हीरों की नीलामी (Diamond Auction) के अंतिम दिन 22 ट्रे के माध्यम से 25 नग हीरे नीलामी के लिए रखे गए थे. इसमें मुख्य आकर्षण 32 कैरेट 80 सेंट का हीरा भी नीलाम हुआ है. तीन दिन चली हीरा नीलामी में पन्ना सहित सूरत, गुजरात, राजस्थान आदि जगहों से व्यापारी शामिल हुए.

See also  पीएम मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल किया