अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

मछली वाले बयान पर बुरे फंसे परेश रावल, पुलिस ने पूछताछ के लिए किया तलब

भाजपा नेता और एक्टर परेश रावल ने जिस तरह से बंगाली मछली वाला बयान दिया था, उसको लेकर उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। कोलकाता पुलिस ने परेश रावल को पूछताछ के लिए बुलाया है। दरअसल गुजरात में चुनावी रैली के दौरान जिस तरह से परेश रावल ने बंगाली मछली को लेकर बयान दिया था, उसपर कोलकाता पुलिस ने उन्हें सोमवार को पेश होने को कहा है। परेश रावल के खिलाफ पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम ने शिकायत दर्ज कराई थी। मोहम्मद सलीम ने परेश रावल के खिलाफ नफरत फैलाने, जानबूझकर बेइज्जती करने सहित अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कराया था।

बता दे कि गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान परेश रावल ने कहा था कि गुजरात के लोग महंगाई को बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन वो अपने पड़ोस में बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को बर्दाश्त नहीं करेगे। गैस सिलेंडर के दाम बढ़ेंगे, लेकिन उसके दाम कम हो जाएगे। लोगों को रोजगार भी मिलेगा। लेकिन अगर रोहिंग्या और बांग्लादेशी आपके बीच रहने लगे, जैसे दिल्ली में रह रहे हैं तो क्या होगा। आप गैस सिलेंडर से क्या करोगे, बंगालियों के लिए मछली तलोगे। वहीं जब परेश रावल के बयान की आलोचना हुई तो उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगी थी। उन्होंने कहा कि बंगाली से मेरा मतलब अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या से था। लेकिन परेश रावल के इस बयान के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तलब किया है।

परेश रावल के बयान के बयान पर काफी बखेड़ा हुआ, पश्चिम बंगाल में उनके बयान पर काफी हंगामा हुआ, टीएमसी ने उनके बयान के खिलाफ तीखा पलटवार किया। परेश रावल के मांफी मांगने के बाद भी उनके खिलाफ विपक्ष का गुस्सा थम नहीं रहा है। टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्बी हादसे को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के चलते गिरफ्तार कर लिया गया था। टीएमसी प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई के अगले दिन परेश रावल के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है और उन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए तलब किया है।

See also  छत्तीसगढ़ के लोक-कलाकारों ने की पीएम मोदी से मुलाकात