अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

मंदिर से डेढ़ लाख की कलश चोरी, दो शातिर गिरफ्तार

दिनांक 27/01/2024 के सुबह करीब 10:30 बजे नये मंदिर में काम कर रहे कारीगर मनोज कुमार राउत ने प्रार्थी को बताया कि दो व्यक्ति पुराने मंदिर के पीछे घूम रहे है तब प्रार्थी अपने दुकान से करीबन 10:40 बजे मंदिर के पीछे प्रांगण में जाकर देखा तो कुंआ के पास वाले कमरे का ताला टूटा हुआ था दरवाजा खुला हुआ था अंदर जाकर देखा तो पुराना कलश सेट नहीं था आसपास देखा पतातलाश किया पता नहीं चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कमरे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर पुराना कलश सेट जिसकी वर्तमान कीमती करीब 150000/ रू को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है।

जिस रिपोर्ट पर अपराध कायम कर माल मुल्जिम पतासाजी में लिया गया। दौरान विवेचना मुल्जिम पतातलाश पर मुखबिर सूचना के आधार पर प्रदीप कुमार वर्मा एवं नारायण प्रसाद वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया।

(01) प्रदीप कुमार वर्मा उर्फ पिन्टू पिता डोमार सिंह वर्मा उम्र-35 वर्ष साकिन वार्ड क्र.08 महामाया पारा नेवरा थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर
(02)नारायण प्रसाद वर्मा पिता डोमार सिंह वर्मा उम्र-38 वर्ष साकिन वार्ड क्र.06 गौरा चौरा के पास खपरीकला थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर

See also  धान और मक्का की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हाथी, दो घरों को भी किया क्षतिग्रस्त

Related posts: