अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

भू-विस्तापित करेंगे,नौकरी व मुआवजा को लेकर एनटीपीसी का तालाबंदी

अनादि नई डॉट कॉम,कोरबा ।नौकरी तथा बचे हुए जमीन की मुआवजा व क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर एनटीपीसी के प्रभावित ग्राम चारपारा के छह भू-विस्थापित लगातार धरना दे रहे हैं, पर अभी तक समस्या का निदान नहीं हो सका। इससे नाराज तीन भू- विस्थापितों ने 24 जुलाई से एनटीपीसी संयंत्र में ताला बंद कर प्रदर्शन करेंगे।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए ग्राम चारपारा के भू-विस्थापित राजन कुमार पटेल, गणेश कुमार केंवट, घसियाराम केंवट, सुरज कुमार केंवट, रामायण प्रसाद केंवट, मथुरा राम केंवट व दयालिक विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि जब तक हमारी मांगे पुरी नहीं होती है तब तक उग्र आंदोलन जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सन् 1978-79 में ग्राम चारपारा, गेरवा, दर्रीखार नगोईखार,टांगामार गांवों की जमीन 2000 मेगावाट विद्युत ताप परियोजना के लिए अधिग्रहण की गई थी, इसमें ग्राम चारपारा व गेरवा संपूर्ण भू-विस्थापित ग्राम है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी कोरबा द्वारा भू-विस्थापितों के 300 परिवार में से मात्र 38 परिवार के सदस्यों को एनटीपीसी कोरबा में नौकरी दी गई है , जिसमें 14 लोगों को सहकारी समिति ठेका कार्य दिया और 248 शेष परिवार के सदस्यों को प्लांट का विस्तार करने के बाद भी नौकरी प्रदान नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा ग्राम चारपारा के लोगों को नौकरी मांगने पर गुमराह करते हुए रिक्तियां नहीं होने की बात कही जाती है। वहीं सीपत के 33 भू-विस्थापितों को एनटीपीसी कोरबा में ट्रेनिंग के नाम से 2015 में नियमित कर्मचारी के रूप में रखें हुए हैं। ग्राम चारपारा के भू-विस्थापितों ने जमीन प्रदान किया और नौकरी सीपत एनटीपीसी के लोगों को दी जा रही है। 950 एकड़ से अधिक जमीन देने के बाद भी मजदूरी करना पड़ रहा है।

See also  भाई ने भाई को दी खौफनाक मौत, जानिए क्या है वजह

पड़ी फूट, दूसरे गुट ने कहा- तालाबंदी को समर्थन नहीं

नौकरी तथा बचे हुए जमीन की मुआवजा व क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर आंदोलनरत भू-विस्थापितों में फूट पड़ गई है। तीन भू- विस्थापितों ने एनटीपीसी संयंत्र में ताला बंद करने की नोटिस जारी की है, वहीं तीन भू-विस्थापितों ने विरोध करते हुए समर्थन देने से इंकार कर दिया है। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए भू-विस्थापित राजन पटेल, घसिया राम केंवट, गणेश कुमार केवट ने अन्य भू- विस्थापितो व स्वजनों के साथ एनटीपीसी कोरबा संयंत्र के गेट पर ताला लगाने का सूचना जारी कर दिए। इसका विनय कुमार कैवर्त, रामकृष्ण केंवट, राकेश कुमार केवट व उनके स्वजनों ने समर्थन नहीं करने की बात कही है। तीनों ने विज्ञप्ति जारी कहा कि तालाबंदी उनके आंदोलन का हिस्सा नही है और जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक तीन परिवार द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।