हिंदू धर्म में भगवान के पूजा पाठ को लेकर कई कड़े नियम कानून बनाए गए हैं। पूजा की तैयारी से लेकर पूजा के खत्म होने तक हर रीति रिवाज का नियमों के अनुसार ही पालन होने पर इसका फल मिलता है। पूजा में अगरबत्ती, धूप, कपूर, घी के अलावा शंख, भगवान के आभूषण आदि चीजें शामिल की जाती हैं। कई लोगों को पूरे श्रद्धाभाव से भी पूजा अर्चना करने के बाद भी फल नहीं मिल पाता है। जिसका बड़ा कारण पूजा के समय की जाने वाली गलतियां हैं। शास्त्रों में पूजा विधि के अलावा भी कई ऐसी बातें बताई गई हैं, जिनका पूजा के समय पालन करना जरूरी होता है। जैसे पूजा के समय कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन्हे भूलकर भी जमीन पर नहीं रखनी चाहिए। आइए जानते हैं, पूजा के समय किन चीजों को जमीन पर रखने से बचना चाहिए।
1. शंख
शास्त्रों के अनुसार पूजा के समय शंख बजाना बहुत शुभ माना जाता है। हिंदू मान्यताओं के मुताबिक मंदिर घर में शंख जरूर रखना चाहिए। क्योंकि शंख मां लक्ष्मी का प्रतीक होता है। इसे मंदिर में रखने से घर में आर्थिक तंगी नही आती है। कई लोग अक्सर शंख को जमीन पर रख देते हैं। लेकिन हमेशा शंख को जमीन पर रखने से बचने की कोशिश करें। जमीन पर शंख रखने से लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। जिस कारण आपको पूजा का फल भी नहीं मिल पाता है।
2. भगवान की मूर्ति या तस्वीर
लोग अक्सर मंदिर की साफ सफाई करते समय भगवान की मूर्ति को जमीन पर रख देते हैं। लेकिन शास्त्रों के मुताबिक भगवान की मूर्ति को हमेशा साफ सुथरे स्थान पर किसी चौकी या कपड़े के ऊपर ही रखना चाहिए। अपने आराध्य को मूर्ति को जमीन पर रखना उनका अपमान करना माना जाता है। ऐसा करने से आपके द्वारा किए गए पूजा का फल भी नहीं मिलता। घर की सुख शांति में भी कई तरह की रूकावट आती है।
3. भगवान के आभूषण
भगवान का श्रृंगार करते समय कई बार हम उनके आभूषणों को जमीन पर रख देते हैं। लेकिन हमें ऐसा करने से बचना चाहिए। क्योंकि आभूषण का संबंध ग्रह से होता है। जिस कारण इसे जमीन पर रखना शुभ नहीं माना जाता है। ऐसा करने से आपके जीवन में परेशानी बढ़ सकती है। घर में भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
4. दीपक
हिंदू धर्म में बिना दीए और दीपक के कोई भी पूजा अधूरी ही होती है। दीपक जलाकर ही भगवान की आराधना की जाती है। लेकिन पूजा में जलाए गए दीपक को हमेशा मंदिर में ही रखना चाहिए। फर्श या कही और भूलकर भी दीपक को नहीं रखना चहिए। किसी थाली या प्लेट में रखकर दीए को मंदिर में रखना चाहिए।