अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

भीड़ का सीजन और 23 ट्रेनें अाज से 21 तक रास्ते में कैंसिल…

ट्रेनों में बेइंतहा भीड़ है, एक-एक सीट के लिए मारामारी के हालात हैं, उधर रेलवे ने ऐन वक्त पर राजधानी से कुछ दूर हथबंद स्टेशन में लूप लाइन का काम शुरू कर दिया है। इस वजह से कई प्रमुख ट्रेनें रविवार यानी कल से 21 अक्टूबर तक 23 ट्रेनों को बीच रास्ते में यानी गंतव्य स्टेशनों से पहले ही कैंसिल कर दिया है। अधिकांश ट्रेनें रायपुर से बिलासपुर के बीच रद्द की गई हैं।

इनमें सारनाथ एक्सप्रेस, साउथ बिहार, गोंदिया-बरौनी, दुर्ग-अंबिकापुर, बिलासपुर-तिरुपति, हापा-बिलासपुर और लखनऊ-रायपुर गरीब जैसी ट्रेनें हैं। कैंसिल होने का परिणाम यह होगा कि इन ट्रेनों को पकड़ने के लिए रायपुर के लोगों को बिलासपुर या उसलापुर जाना होगा। वहां से रायपुर, दुर्ग व गोंदिया अाने वालों के लिए भी इतनी ही मशक्कत होगी। 

कुछ ट्रेनें एक-दो दिन रहेंगी रद्द

  •  हैदराबाद-रक्सौल 17 अक्टूबर को और विपरीत दिशा से अाने वाली ट्रेन 20 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 
  •  सिकंदराबाद-दरभंगा 15 एवं 19 अक्टूबर और दरभंगा-सिकंदराबाद 15 एवं 18 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
  •  सिकंदराबाद-बरौनी एक्सप्रेस 13 एवं 20 अक्टूबर और विपरीत दिशा की ट्रेन 16 एवं 23 को रद्द रहेगी। 
  •  टाटा-एलटीटी 13 एवं 17 को और एलटीटी-टाटा एक्सप्रेस 15 एवं 19 अक्टूबर को कैंसिल की गई है। 
  •  रायपुर-गेवरारोड मेमू की अाने-जाने वाली दोनों ट्रेनें रविवार यानी कल से अगले आठ दिन नहीं चलेंगी। 
  •  इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी की जाने और अाने वाली दोनों ही ट्रेनें अगले सात दिन तक रद्द की गई हैं।

ट्रेनें की जाएंगी रीशिड्यूल : कोरबा–रायपुर हंसदेव एक्सप्रेस को एक घंटे की देरी से छोड़ने का प्लान है। साथ ही बिलासपुर-रायपुर के बीच इस ट्रेन को 14 से 21 अक्टूबर तक पैसेंजर बनकर चलेगी। अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रायपुर व बिलासपुर के बीच 14 से 20 अक्टूबर तक पैसेंजर के रूप में चलाई जाएगी। विशाखापट्टनम-कोरबा एक्सप्रेस भी इस दौरान रायपुर-बिलासपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी।

See also  पूरे पाकिस्तान को उड़ा दो.. - बोली शहीद हेमराज की पत्नी