अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ हादसा

भिलाई में कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, सीए घायल

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भिलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक तेर रफ्तार कार नेशनल हाईवे में डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार पहले कई फीट हवा में उछली उसके बाद बीच सड़क में पलट गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक कार CG 07 BN 2277 भिलाई के किसी सीए की बताई जा रही है। वे अपने ड्राइवर के साथ भिलाई से रायपुर जीएसटी ऑफिस जा रहे थे। सुबह करीब 11 बजे जैसे ही वो खुसीपार थाने के पास पहुंचे उनके बगल से एक भारी वाहन गुजर रहा था।

बताया जा रहा है कि सीए की कार भी तेज रफ्तार में थी। ड्राइवर ने बड़ी गाड़ी को साइड देने के लिए अपनी कार को सड़क के नीचे उतारा तो वो अनबैलेंस हो गई। इससे वे गाड़ी को संभालने की कोशिश करने लगे और कार सीधे डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर में चढ़ने से कार एकाएक हवा में कई फीट उछल गई और सीधे बीच सड़क में उलटा होकर गिरी। गनीमत यह रही कि कार चालक और अंदर बेठे अन्य लोगों को मामूली चोट आई। आसपास मौजूद लोगों की भीड़ ने तुरंत कार को सीधे किया। इसके बाद अंदर से ड्राइवर और अन्य लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार को सड़क से किनारे खड़ा कराया। इसके बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।

See also  कवासी लखमा के लिए चुनाव प्रचार करने आज बस्तर पहुंच रहे राहुल गांधी