अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

भारी मात्रा में नशीली दवाईयां का तस्कर गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दुर्ग। सुपेला पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी भाग गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि, इलाके में नशीली दवाओं की कालाबाजारी चल रही है। जिसे पकड़ने के लिए मुखबिरों को अलर्ट किया गया। इसी दौरान 9 जनवरी की रात सुपेला घड़ी चौक बस डिपो के पास एक व्यक्ति लोगों को नशीली दवाइयां बेच रहा था। सुपेला पुलिस टीम ने दबिश देकर नशीली दवाई बेचते आरोपी असरफ मिर्जा (38) निवासी बालोद के ग्राम कुसुमकसा को पकड़ा गया। उसके साथी मिराजुददीन (27) निवासी पावर हाउस चटाई क्वाटर थाना छावनी भिलाई भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं, तीसरा साथी सुफियान निवासी जिला बदांयू यूपी भाग गया। पुलिस ने आरोपी असरफ मिर्जा के पास से 1 स्लेटी रंग के स्पोर्टस बैग में 36 नग स्ट्रीप कुल- 864 कैप्सूल, एक बाइक और मोबाइल जब्त किया है। आरोपी मिराजुददीन के पास से एक ट्राली बैग में 32 डब्बा कुल 7680 कैप्सूल टैबलेट कीमती 58560 रुपए, मोपेड और मोबाइल जब्त किया है। इस तरह पुलिस ने कुल 1 लाख 75 हजार 148 रुपए के दवाइयों की जब्ती की है।

See also  महंत रामसुंदर दास से मिले बृजमोहन अग्रवाल