भारत में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में आए 2685 नए केस, एक्टिव मामले 16 हजार के पार
भारत में कोरोना के रोजाना मामले एक बार फिर 2 हजार के पार दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,685 नए मामले सामने आए हैं और 2,158 मरीज ठीक हुए. वहीं पिछले 24 घंटों में 33 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में हल्की सी तेजी देखी जा रही है, जिसके चलते अब एक्टिव मामलों की संख्या 16 हजार के पार पहुंच चुकी है. भारत में कुल एक्टिव केस 16,308 तक पहुंच चुके हैं.