अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश स्वास्थ्य

भारत में कोरोना फिर दे रहा है दस्तक, देश में कोरोना के मामलों में 40ः का उछाल

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम।  भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक नए मामलों में तेजी आई है. पिछले 24 घंटे में 7240 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इस दौरान 8 संक्रमितों की मौत हुई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 32498 है। इससे एक दिन पहले भारत में कोरोना के 5233 नए मरीज सामने आए थे और 7 मौतें हुई थीं।

कल के मुकाबले आज दैनिक मामलों में 40 फीसदी का उछाल देखा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3591 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं. देश में कोरोना डेथ रेट 1.21 प्रतिशत है. वहीं डेली पॉजिविटी रेट 2.13 प्रतिशत है. साप्ताहित कोरोना सकारात्मकता दर 1.31 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत है. भारत में अबतक कोरोना संक्रमण की वजह से 5,24,723 मौतें हो चुकी हैं।

देश में एक बार फिर कोविड केस बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट्स BA.4 और BA.5 को वजह माना जा रहा है. महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है, जिसकी वजह से नए केसों का आंकड़ा ऊपर जा रहा है. सक्रिय मामलों में कल के मुकाबले आज 3641 अंकों का इजाफा हुआ है. बुधवार को देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 28857 थी।

कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक भारत में 4,31,97,522 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 4,26,40,301 लोगों ने संक्रमण को सफलता पूर्वक मात दी है. पिछले साल 16 जनवरी को शुरू हुए देशव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,94,59,81,691 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।

See also  Weather Updates: दिल्ली, यूपी, राजस्थान में भारी बारिश से लोग परेशान, उत्तराखंड में भूस्खलन, Orange Alert जारी