अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

व्यापार

भारत में आने वाली है ये नई बाइक्स

अगले साल भारत मे कई कंपनियां अपनी कई बाइक्स को लांच करने वाली है। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में संभावनाओं को देखते हुऐ कई नई कंपनियां भारतीय बाजार में प्रवेश कर चुकी है। तो आज हम आपको बाताने जा रहे है अगल-अलग कंपनियों के द्वारा भारतीय बाजार में आने वाली अपकमिंग बाइक्स-

यामाहा – इस लिस्ट में यामाहा की बात की जाये तो यामाहा के पास भारतीय बाजार के लिये अगले साल एक लम्बी फेहरिस्त है जिसमें यामाहा एक्सएसआर 155 प्रमुख हैं। अगर पूरी लिस्ट की बात की जाये तो 2020 YZF-R3, MT-03, YZF-R6, MT-10, NIKEN, NIKEN GT, WR155, NMAX 155, 2020 YZF-R1, MT-15 Tracer जैसे नाम प्रमुख हैं।

कावासाकी – अपनी सूपर बाइक्स और निन्जा सीरीज के लिये दुनियाभर में प्रसिद्ध कावासाकी के पास भी अगले साल के लिए कुछ निन्जा सीरीज की बाइक्स और कुछ बेहद शानदार बाइक्स हैं। इन बाइक्स में Ninja 250SL, Z250SL,Vulcan 900,India-Specific 200cc Bike,Z400 ,Ninja ZX-25R, 2020 Ninja ZX-10RR जैसे नाम प्रमुख हैं।

बजाज – बजाज के पास भी वर्तमान समय को देखते हुऐ अगले साल के लिये भारतीय बाजार के लिए कूछ खास मॉडल हैं। सबसे पहले तो बजाज अपने बहुप्रतिक्षित पल्सर 400 को अगले साल के शुरुआत में लेकर आयेगा। इसके अलावा Dominar Scrambler Version, Dominar Adventure Version, Pulsar NS200 Fi (End 2019), Pulsar NS250, Pulsar AS250, Avenger 250 को बजाज 2020 में लांच करेगा।

हीरो – हीरो बाइक्स के पास इस साल करिज्मा का रीलांच है और कंपनी अगले साल करिज्मा को भारतीय बाजार में लाने वाला है। अगर सिर्फ बाइक्स की बात करें तो हीरो Karizma 300 , Hunter Commuter Motorcycle को अगले साल लांच करने वाला है। इसके साथ ही दुपहिया वाहन निर्माता एक नये नाम के तहत स्कूटरस् को भी लांच करने वाला है।

See also  Gold : सुबह रेट में तेजी के साथ शुरू हुआ कारोबार, जानें चांदी का हाल