अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

भारतीय टीम के चयन पर भड़के भज्जी, इस धुरंधर को शामिल नहीं करने पर उठाए सवाल, आप भी जानिए

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ होने जा रही टी-20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने जा रही वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है।

इन टीमों में शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, वहीं रोहित को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

हरभजन सिंह ने उठाए सवाल

इस बीच भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने बीसीसीआई के टीम चयन के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस दौरान ट्वीट करते हुए एक खिलाड़ी को बार-बार नजरअंदाज करने को लेकर सवाल उठाए।

भज्जी ने लिखा ‘मैं सोचता रहता हूँ कि सूर्यकुमार यादव ने क्या गलत किया है, जबकि उसने लगातार रन बनाए हैं, और उन्हें टीम में मौका नहीं मिला रहा। क्या अलग खिलाड़ियों के चयन के लिए अलग नियम हैं ?’

दरअसल सूर्यकुमार यादव ने पिछले कुछ महीनों से घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाया हुआ है। वो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हर किसी को अपना फैन बना चुके हैं।

इसके बावजूद उन्हें अब भी भारतीय टीम में चयन का इंतजार है। इसके अलावा आईपीएल में भी सूर्यकुमार यादव ने काफी परिपक्वता का परिचय दिया है।