अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली : भाजपा ने रविवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी पर गंभीर आरोप लगाया । भाजपा ने दावा किया की सोनिया गाँधी ऐसे संगठन से जुड़ी है, जिसे अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस के फाउंडेशन से वित्तीय मदद मिलती है । पार्टी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा की वे इस मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी से दस सवाल पूछेंगे । वे सोमवार का इन्तेजार कर रहे है । दुबे ने कहा की मीडिया पोर्टल आर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन प्रोजेक्ट और हंगेरियन – अमेरिकी व्यवसायी ने भारत की अर्थवयवस्था को बर्बाद करने और मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्ष के साथ मिलीभगत की।