अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

भाई-बहन ने की चाची की हत्या

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, अंबिकापुर:  शराब के नशे में भाई-बहन ने मिलकर अपनी चाची को जलती हुई लकड़ी से मारकर घायल कर दिया, फिर उसकी साड़ी में आग लगा दी। इससे जलने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दोनों भाई-बहन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना धौरपुर थाना से एक किमी दूर चटकपुर में रहने वाली भिंसारी विश्वकर्मा और भतीजी प्रभा विश्वकर्मा के घर रात को करीब 11 बजे शराब पीने गई थी। रात को तीनो ने शराब पी। इसी दौरान बातों ही बातों में भिंसारी ने अपनी भतीजी प्रभा को दुसरे लड़कों के साथ घुमने के लिए मना किया और घर में ही रहने समझाइश दी। इसी बात पर प्रभा गुस्सा हो गई और अपनी चाची से विवाद करने लगी। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की पास में ही खाना बनाने जलाए गए चूल्हे से एक जलती हुई लकड़ी उठाकर उसने अपनी चाची पर हमला कर दिया। सिर में जलती हुई लकड़ी से हमला करने से वह निचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। कुछ देर बाद गाली – गलौज कर प्रभा ने चाची के पेट पर लात भी मारी, जिससे वह बेहोश हो गई। पास में ही बैठे अमृत को लगा की अब उसकी चाची मार गई है। इसके बाद दोनों ने चाची की साड़ी में माचिस से आग लगा दी।

 

See also  छत्तीसगढ़ : नकली खोवा खपने की आशंका, प्रशासनिक टीम कर रही होटलों की पड़ताल