ब्लास्टिंग की चपेट में आया श्रमिक, मौत
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,मनेंद्रगढ़। SECL हसदेव क्षेत्र में बड़ी घटना हुई है. खदान में ब्लास्टिंग के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यह हादसा सुरक्षा मापदंडों की अनदेखी के कारण हुआ है. घटना के बाद खदान में हड़कंप मच गया है. यह घटना छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित रामनगर ओपन कास्ट माइंस की है.
जानकारी के अनुसार, ब्लास्टिंग के दौरान जिस श्रमिक की मौत हुई है, उसकी पहचान अजय (25 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक अजय ठेकेदार द्वारा नियोजित श्रमिक था. दुर्घटना के बाद खदान में ठेका मजदूरों का जमावड़ा हो गया है.
श्रमिकों में आक्रोश है और वे इस हादसे के लिए प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के प्रबंधक अधिकारी और एसडीओपी थाना प्रभारी मौजूद हैं.