ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बनीं लिज ट्रस, ऋषि सुनक हारे, देश में ऊर्जा संकट PM के लिए प्रमुख चुनौती
लंदन। ब्रिटेन को आज नया प्रधानमंत्री मिल गया। 46 साल की लिज ट्रस ने अपने प्रतिद्वंदी ऋषि सुनक को हराकर बोरिस जॉनसन का नया उत्तराधिकारी बन गईं। इसका ऐलान भारतीय समय के अनुसार शाम 5 बजे हुआ। ट्रस ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को क़रीबी मुक़ाबले में हराया। लिज ट्रस को इस कड़े मुकाबले में कुल 81 हजार 326 वोट प्राप्त हुए वहीं, भारतवंशी ऋषि सुनक को 60399 वोटों से संतोष करना पड़ा। दक्षिणपंथी प्रत्याशी लिज बोरिस जॉनसन की जगह ले रही हैं। लिज को ब्रिटेन की सियासत में फायरब्रांड नेता के तौर पर जाना जाता है। दो महीने चले इलेक्शन कैम्पेन में वे ऋषि सुनक को लगातार मात देती रहीं।
लिज ट्रस बनीं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री
बता दें कि, 7 जुलाई को बोरिस जॉनसन ने पार्टी नेता पद से इस्तीफा दिया था। उसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी में उनका मुकाबला भारतीय मूल के ऋषि सुनक से था। पार्टी के करीब 1.60 लाख सदस्यों ने वोटिंग की। एक सर्वे के मुताबिक, पार्टी के हर 10 में से 6 मेंबर्स लिज के साथ बताया गया। अब परिणाम सबके सामने है, लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बन चुकी हैं।
ऋषि सुनक को मात देकर बोरिस जॉनसन की उत्तराधिकारी बनीं लिज ट्रस
कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों की वोटिंग के पांचों राउंड में सुनक ने लिज ट्रस को मात दी थी, लेकिन अंतिम फैसला तो इस पार्टी के करीब 1 लाख 60 हजार रजिस्टर्ड मेंबर्स करते हैं। इसमें लिज ट्रस ने बाजी मार ली है। बोरिस जॉनसन भी सुनक के फेवर में नहीं थे, उन्होंने कई मौके पर सुनक के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके थे।
लिज ट्रस के समक्ष कई चुनौतियां हैं
भारतीय समय के अनुसार शाम 5 बजे सर ग्राहम ब्रैडी विजेता की घोषणा की। ब्रैडी बैकबेंच टोरी सांसदों की 1922 समिति के अध्यक्ष और चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर हैं।
जानकारी के मुताबिक, सुनक और ट्रस को पब्लिक अनाउंसमेंट के 10 मिनट पहले यह पता चल गया कि उन दोनों में से कौन अगला प्रधानमंत्री होगा। ब्रिटिश परंपरा के मुताबिक, नया प्रधानमंत्री का रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद डाउनिंग स्ट्रीट के पास एक छोटा भाषण देंगे।
बोरिस जॉनसन का आखिरी भाषण
6 सितंबर यानी मंगलवार को जॉनसन PM हाउस 10 डाउनिंग स्ट्रीट से बतौर प्रधानमंत्री आखिरी भाषण देंगे। इसके बाद महारानी एलिजाबेथ को इस्तीफा सौंपने के लिए स्कॉटलैंड के एबरडीनशायर रवाना होंगे। खबर के मुताबिक महारानी यहां छुट्टियां मनाने आए हुई हैं। लिहाजा जॉनसन और लिज दोनों उनके पास जाएंगे। आमतौर पर यह काम बकिंघम पैलेस में किया जाता है।