अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर: पुरानी बस्ती के दतात्रेय मंदिर में रविवार को ब्राह्मण भोज और महाभंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रदालुओं को भोग प्रसादी बांटी गई। मंदिर में भगवान दतात्रेय के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंडित सुबोध मनोहर पंडे , पुजारी माधो प्रसाद पाठक, महामाया मंदिर के श्रीकांत पांडेय, ठाकुर प्रसाद द्विवेदी, संजय महराज मौजूद थे। मंदिर ट्रस्ट के हरिवल्लभ अग्रवाल ने बताया की सोमवार को गोपालकाला उत्सव मनाया जाएगा। रायपुरा क्षेत्र में भी दतात्रेय जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन रायपुरा गोस्वामी सामुदायिक भवन में किया गया। इससे पहले शोभायात्रा निकली गई। इसके बाद पूजा-अर्चन कर प्रसादी बांटी गई। कार्यक्रम में दूधाधारी मठ के महंत डॉ. रामसुंदर दास शामिल हुए। इस मौके पर समाज के संरक्षक चित्रसेन गिरी, सुधीर बन, प्रीतम गिरी, वेद्पुरी गोस्वामी, योगेन्द्र पूरी, रमेश पूरी मौजूद रहे।