अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें

बोला, जहर खाकर आया हूं और करने लगा उल्टियां

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पड़ोसी की मारपीट और धमकी से आहत एक पीड़ित जहर खाकर थाने में लगे समाधान दिवस के दौरान अफसरों के बीच पहुंच गया। आरोप लगाया कि पड़ोसी उसे परेशान कर रहे हैं। धमका रहे हैं। उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उसने जहर खा लिया है।

यह कहते-कहते पीड़ित उल्टियां करने लगा। यह देख पुलिसकर्मी उसे थाना परिसर में एक तरफ ले जाकर उल्टियां कराने के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर भागे। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया तो पुलिस उसे तत्काल नयति हॉस्पिटल ले गयी। वहां शाम करीब साढ़े तीन बजे उसकी मौत हो गयी। इससे घरवालों में कोहराम मच गया।

उसकी शिकायत थी कि आरोपी उसके बेटे को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते थे। इससे परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया। एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने उसके बेटे की तहरीर पर गांव के ही दंपति समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी दंपति हरदेव और चंद्रवती को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।

और सन्नाटे में बदल गया समाधान दिवस
ग्रामीण विषाक्त खाकर जैसे ही थाना राया परिसर में पहुंचा, हड़कम्प मच गया था। पुलिस कर्मी इधर-उधर दौड़ने लगे तो फरियादी भी दंग रह गये। सुंदर चीख रहा था मैं अब नहीं बचूंगा उनको पकड़ कर लाओ। पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़कर उल्टियां करवाईं और जीप में अस्पताल ले गए। इसके बाद समाधान दिवस में जहां लोग बैठे थे वो सभी कुर्सियां खाली रह गईं।

See also  भारत ने Pok में बरसाए 1000 kg के बम, तो इस नेता ने बंटवाए 1000 किलो लड्डू