अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

विदेश

बॉडी आर्ट कंवेंशन में 26 देशों के 500 लोग पहुंचे, लंदन टैटू उत्सव के बाद यह दूसरा बड़ा फेस्ट

बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में शनिवार से चल रहे इंटरनेशनल बॉडी आर्ट कंवेंशन में 26 देशों के लोगों ने हिस्सा लिया। वहां जर्मनी से पहुंचे रोल्फ बुचहोल्ज ने खुद को अलग ढंग से पेश करने के लिए माथे पर कृत्रिम सींग उगवाकर, भौंहे और दांत को चांदी की 480 कीलों से छिदवाया हैं। 

body

इस उत्सव में कई लोग तो पूरे शरीर पर अलग-अलग शैली के चित्र बनवा रहे हैं। करीब 26 देशों के 500 से ज्यादा लोग बॉडी आर्ट में भाग लेने पहुंचे हैं। इसमें शामिल होने के लिए 2400 रुपए टिकट रखा गया है। इससे पहले लंदन में सबसे बड़ा टैटू उत्सव आयोजित हुआ था।

See also  हवाई में जंगल की आग से मरने वालों की संख्या 110 हुई