अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। बैरन बाजार में शराबी गंजेडी भाइयों का नशा करके आए दिन उत्पात मचाने से तंग आकर मोहल्ले की महिलाओं ने कोतवाली में शिकायत की और इन शराबी भाइयों पर कार्यवाही की मांग की जिसपर कोतवाली पुलिस ने सकूं श्रीवास को 151 के तहत कार्यवाही की। मोहल्ले के लोग शिव श्रीवाश , सकूं श्रीवास के परिवार की हुड़दंग बाजी से मोहल्ले वासी परेशान है रोज ये दोनों भाई गांजा शराब पी कर हुड़दंग कर गली गलोच , लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं। इनकी हरकतो को मना करने पर नेताओं का कार्यकर्ता बता धौंस देते है , इनकी हरकतों से परेशान होकर महिलाएं अब सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य नेताओं से मिलकर शिकायत करेंगे।