बैग में प्रतिबंधित सामान छिपकर ले जा रहे थे शातिर तस्कर, IGI एयरपोर्ट पर CISF ने ली तलाशी और फिर….
GI हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने प्रतिबंधित 127 किलो लाल चंदन की लकड़ी के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 127 किलो लाल चंदन की लकड़ी मिली है। सभी तस्कर हांगकांग भागने की जुगत में थे। आरोपियों की शिनाख्त दीपक सिंह, शेखर शर्मा और जितेन्द्र अहलावत के तौर पर हुई है। तीनों को कास्टम डिपार्टमेंट के सुपुर्द कर दिया गया है।
CISF के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि 28 दिसंबर को IGI हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ की सर्विलांस टीम के जवानों को विदेश यात्रा के लिए जा रहे दो यात्रियों का हावभाव संदेहास्पद लगा। उनके साथ दो ट्राली बैग भी थे। संदेह के आधार पर बैग के साथ ही दोनों यात्रियों की तलाशी ली गई। यात्रियों के पास से तो कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला। किन्तु एक्स-रे मशीन से तलाशी में पता चला कि बैग में लाल चंदन की लकड़ी है। बैग में चंदन की लकड़ी पॉलीथिन से छुपाकर रखी हुई थी। भारत में इस लकड़ी का इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट प्रतिबंधित है।
जिसके बाद दोनों को अरेस्ट कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि दीपक सिंह और शेखर शर्मा भारतीय हैं और उनका एयर इंडिया की फ्लाइट से हांगकांग के लिए टिकट बना हुआ था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके एक और साथी के पास चंदन की लकड़ी रखी हुई है। उसने शिवाजी मेट्रो स्टेशन पर लाल चंदन की लकड़ी से भरा बैग चेक-इन करवाया है, जिसके बाद पुलिस उस तीसरे शख्स की जाँच में लग गई है।