अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मनोरंजन

बेटी श्वेता ने शेयर की पापा संग फोटो, कैप्शन देखकर भावुक हो जाएंगे आप…

 आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 77वां जन्मदिन है, इस मौके पर उन्हें देश-विदेश से बधाईयां मिल रही हैं,उनकी लाडली श्वेता ने भी अपने पापा के बर्थडे पर एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसका कैप्शन बेहद ही इमोशनल है, जिसे पढ़ने के बाद आप बखूबी अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर श्वेता की लाइफ में अमिताभ बच्चन क्या महत्व रखते हैं।

दरअसल श्वेता बच्चन नंदा ने अपनी बचपन की तस्वीर की है, जिसमें नन्ही श्वेता अमिताभ की गोद में हैं, अमिताभ फोटो में मुस्कुरा रहे हैं जबकि श्वेता सामने की ओर किसी को देख रही हैं, फोटो का कैप्शन श्वेता ने दिया है Home is not a place, it is a Person मतलब कि ‘घर कोई जगह नहीं बल्कि एक व्यक्ति होता है’। इस भावुक पोस्ट को फैन्स ने भी लाइक किया।

अमिताभ बच्चन का जन्मदिन आज
पापा की लाडली हैं श्वेता बच्चन

इसके बाद श्वेता ने एक और पोस्ट आज शेयर की है, जिसमें वो बिग बी के साथ काफी खुश दिख रही हैं और उन्हें अपना गर्व बताते हुए जन्मदिन विश किया है।

‘द ग्रेट’ अमिताभ बच्चन किसी युग से कम नहीं
सदी के महानायक हैं अमिताभ बच्चन

पिछले 47 सालों से हिंदी सिनेमा के कैनवस पर चमक रहे ‘द ग्रेट’ अमिताभ बच्चन किसी युग से कम नहीं। पूरा राष्ट्र आज उन्हें बधाईयां देने में जुटा हुआ है। 77 साल के अमिताभ के व्यक्तित्व में जीवन के वो सारे रंग हैं, जिन्हें पाने के लिए इंसान को सदियां लग जाती हैं। अमिताभ की चमक केवल देश में ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी फैली हुई है, हाल ही में उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देने का ऐलान हुआ है। अमिताभ ने ये साबित किया है कि सच्ची लगन, मेहनत और खुद पर भरोसा हो तो इंसान हर मंजिल पा सकता है।

See also  श्रेयस vs दीपक vs सुंदर: किसकी बहन है सबसे ब्यूटीफुल व स्टाइलिश, तस्वीरें देखकर खुद बताइए...