अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध

दुर्ग में रिश्ता हुआ कलंकित, दो नाबालिग भाइयों ने बहन का किया रेप

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दुर्ग।  जिले में दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. इस बार मामला नेवई थाना क्षेत्र का है. जहां बुआ में बेटों ने अपने ही मामा की बेटी के दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामी के साथ की मारपीट :

लड़की की मां ने दोनों को घर में घुसने से मना किया.लेकिन इस बात से नाराज होकर लड़कों ने मामी पर हमला कर दिया, मारपीट के बाद मामी ने इस बात की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद दोनों ही अपचारी बालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मामला किया दर्ज :

नेवई थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि ” घटना 4 महीने पहले की है, जब दोनों नाबालिग लड़के अपने मामा के घर घूमने आए थे. जब घर में कोई सदस्य नहीं होने का फायदा उठाते हुए दोनों भाइयों ने मामा की 7 वर्षीय बेटी को खेलने का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद दोनों नाबालिग भाई वहां से अपने घर चले गए, शाम को जब बच्ची के माता-पिता आए तो बेटी ने रोरोकर उन्हें सारी जानकारी दी।

पहली बार में मामला दबाया : 

पुलिस के मुताबिक सगे संबंधी का मामला और सामाजिक डर के कारण माता-पिता ने उस समय मामले को दबा दिया, इसके बाद दोबारा दोनों भाई मामा के घर पहुंचे, उन्हें देखकर लड़की की मां आक्रोशित हो गई, घर में घुसने से पहले ही वो दोनों को भागने लगी, जिसके बाद दोनों लड़कों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी , इसके बाद परिजनों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले किया, परिजनों ने दोनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

See also  सट्टा संचालित करते 3 आरोपी गिरफ्तार