अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, सीएम विष्णुदेव साय करेंगे अध्यक्षता

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर।  बीजेपी विधायक दल की बैठक आज रात को होगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे. बैठक का आयोजन मुख्यमंत्री निवास में रात 8:30 से 9:30 बजे तक किया जाएगा. इस बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी, और पार्टी के आगामी कदमों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. यह भी पढ़े – छत्तीसगढ़ में साय सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज एक बड़ी सभा का आयोजन करेगी. यह सभा राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होगी. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सभा में शिरकत करेंगे. सभा में बीजेपी सरकार के एक साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश किया जाएगा. पार्टी इस कार्यक्रम को विजय पर्व के रूप में मनाएगी और सरकार की उपलब्धियों को उजागर करने का प्रयास करेगी.

See also  छत्तीसगढ़ (बिलासपुर): टूटी पटरी पर दौड़ रहीं ट्रेनें, सिर्फ कांक्रीट का स्लीपर बदलवा दिया रेलवे अफसरों ने