अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़ जिलों से प्रदेश राजनीति समाचार

बीजापुर में कांग्रेस नेता की हत्या, नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। बीजापुर के उसूर ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। दरअसल अपने साथियों की मौत से बौखलाए नक्सली छिटपुट घटनाओं के जरिए दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच अब माओवादियों ने नारायणपुर में भी आईईडी ब्लास्ट कर जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। नक्सलियों के इस कायराना करतूत से चार जवान घायल हो गए हैं। घायलों को मौके से एयर लिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने अबूझमाड़ इलाके के मोहंदी के जंगलों में आईईडी ब्लास्ट किया है। दरअसल, माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इसके चपेट में आने से 4 जवान घायल हो गए हैं। घायलों को मौके से एयर लिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने इसकी पुष्टि की है।

See also  जानें कौन हैं SC के वे 5 जज, जो सुनाएंगे अयोध्या केस पर ऐतिहासिक फैसला