अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

बीच-बचाव करना भारी पड़ा: एक ने मारा चाकू तो दूसरे ने बेल्ट से पीटा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, कोरबा। युवक पर चाकू और बेल्ट से हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक तुलसी मार्ग गांजा गली निवासी प्रार्थी कृष्णा रजक उर्फ रोकी ने शिकायत की है कि आरोपी वैभव ठाकुर व उसके साथी सुमीत यादव ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ मारपीट की।

उसके अनुसार वह रात 8 बजे अपने दोस्त शेखर राव के साथ में चौपाटी घंटा घर में नास्ता करने गया था। वहां पर वैभव ठाकुर व उसके साथी सुमीत यादव दोनों उनके पास आए और शेखर को पुरानी बात को लेकर वैभव ने थप्पड़ जड़ दिया। बीच-बचाव के लिए वह गया, ताे वैभव ने चाकू से वार कर दिया और सुमीत बेल्ट से पीटने लगा। दाेनाें ने भागकर अपनी जान बचाई।

See also  छत्तीसगढ़ : जयपुर के बाद अब रायपुर में बड़ी कार्रवाई,सेंट्रल जीएसटी ने पकड़ा 100 किलो सोना