अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

उद्योग देश व्यापार

बिहार में लगेगा कोकाकोला के 4 नए प्लांट

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, पटना :  बिहार राज्य में आने वाले समय में कोका कोला के 4 नए प्लांट लगाए जाएंगे, इसके स्थापित होने के साथ ही पुरे देश का बिहार पहला ऐसा राज्य बन जायेगा जहाँ कोका – कोला के 5 प्लांट होंगे। पहला प्लांट बक्सर के नवानगर में बॉटलिंग प्लांट लगा हुआ है। यह 65 एकड़ में फैला हुआ है , इसके निर्माण में 1235 करोड़ रूपए खर्च हुए है। इसकी उत्पादन क्षमता 3.24 लाख क्यूबिक फीट प्रतिदिन है। चार नए प्लांट लगने से इसकी उत्पादन क्षमता 15 लाख क्यूबिक फीट प्रतिदिन हो जायेगा। इन प्लांट को स्थापित करने में 240 एकड़ ज़मीन लगेगी और करीब 4500 करोड़ रूपए खर्च किये जाएंगे।

यह प्लांट कहां लगाए जाएंगे उसके लिए 20 स्थानों का निरिक्षण किया जा रहा है जिसमे पुरनिया, किशनगंज , दरभंगा , कटिहार जैसे जगह है। इसमें हाईवे से जगह की दूरी, निर्यात के लिए मार्केट , लेबर , पानी आदि सुविधाओं को ध्यान में रखा जाएगा। इसमें बॉटलिंग पैकिंग के साथ टेट्रापैक भी उपलब्ध होंगी। ताकि पर्यावरण को नुक्सान न हो। इसमें कोक जीरो , कोक लाइट , जूस , पानी , स्पोर्ट्स ड्रिंक्स , चाय आदि की सुविधा होगी। इन 4 नए प्लांट लगने से करीब 70 हज़ार लोगों की प्रत्यक्ष रूप से और 2.3 लाख अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार मिलेगा।

See also  मारुती सुजुकी और महिंद्रा गाड़ियों के दाम बढ़ाएंगी