Dalai Lama: तिब्बत के धर्मगुरू दलाई लामा की कथित जासूसी करने का मामला सामने आया। दलाई लामा की जासूसी करने वाली चीनी महिला का एक स्केच भी पुलिस ने जारी किया है। सुरक्षा एजेंसियां बिहार के गया में उस चीनी महिला की तलाश कर रही हैं हैं जिसपर दलाई लामा की जासूसी का आरोप है। पिछले कई दिनों ने जांच एजेंसियां उसकी तलाश कर रही हैं। अब बिहार पुलिस ने इस संदिग्ध चीनी महिला का स्केच जारी किया है। बता दें कि इन दिनों दलाई लामा बिहार के बोध गया के दौरे पर हैं।
गया के एसएसपी बताया कि हमे इस बात के इनपुट मिले हैं कि चीनी महिला गया में रह रही है। हमे इस बात के इनपुट पिछले दो साल से मिल रहे हैं। महिला की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। फिलहाल चीनी महिला कहां है इसका पता नहीं चल सका है, जिसकी वजह से कई संदिग्ध सवाल खड़े हो रहे हैं। हम इस बात से इनकार नहीं कर सकती हैं कि यह चीनी महिला जासूसी कर रही है। संदिग्ध महिला का नाम शोंग जियोलान है।
गौर करने वाली बात है कि बिहार के बोध गया में दलाई लामा के दौरे को देखते हुए सुरक्षा को काफी बढ़ा दिया गया है। महाबोधि मंदिर में की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है, जो भक्त यहां आ रहे हैं उनकी सघन तलाशी ली जा रही है। आज सुबह दलाई लामा ने लोगों को संबोधित किया था। लोगों को संबोधित करते हुए दलाई लामा ने कहा कि जरूरतमंदों की हमे मदद करनी चाहिए। जो लोग मेरे खिलाफ नफरत फैलाते हैं मुझे उनके खिलाफ कोई गलत भावना नहीं है। अगर आप भरोसा करते हैं, आपको दूसरों के बारे में सोचना चाहिए। अगर आप सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं तो यह ठीक नहीं है आपसे इशकी अपेक्षा नहीं की जाती है, हमेशा उन लोगों की मदद करिए जो जरूरतमंद हैं। हम मानव के रूप में पैदा हुए हैं, लिहाजा मैं जहां भी रहूंगा मानवता की सेवा करूंगा।