अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले पढ़ ले ये खबर

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,बिलासपुर। जोनल स्टेशन के गेट नंबर तीन को अस्थाई रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है। प्रवेश व बाहर निकलने की सुविधा गेट एक व दो से रहेगी। चार भी खुला रहेगा। लेकिन, इसका उपयोग सीमित यात्री ही कर पाएंगे।

कार्य प्रारंभ भी हो गया है। सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहे हैं। इस निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों को आवागमन एवं टिकटिंग से संबंधित किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए अस्थायी रूप से बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत गेट नंबर तीन अस्थायी बंद किया जाएगा। यात्री केवल एक व दो नंबर के गेट से प्रवेश या बाहर निकल सकेंगे।

निर्माण कार्य के चलते एक बदलाव और की जा रही है। इसके तहत यात्री आरक्षण केंद्र (पीआरएस) को अस्थायी रूप से स्काउट गाइड विंग (टीटीई विश्राम गृह के पीछे) स्थानांतरित किया जाएगा। इसके साथ ही सभी अनारक्षित टिकट बुकिंग काउंटर को आरक्षण केंद्र में स्थानांतरित करेंगे। अस्थायी आरक्षण टिकट केंद्र में निश्शुल्क पार्किंग की सुविधा भी देने का निर्णय लिया गया है।

See also  Chhattisgarh में खाद्य विभाग का इकलौता लैब, सैम्पल की रिपोर्ट मिलने तक बिक जाती है मिठाइयां