अनादि न्यूज़ डॉट कॉम , अंबिकापुर बिश्रामपुर । लंबे समय से बिजली के संकट से जूझ रहे सिलफिली समेत आसपास के इलाके के ग्रामीणों ने बुधवार को सिलफिली गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सप्ताह भर में विद्युत व्यवस्था में सुधार के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।
आंदोलनकारी ग्रामीणों ने लचर विद्युत व्यवस्था के लिए बिजली विभाग समेत जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम सिलफिली समेत गणेशपुर, कमलपुर, मदनपुर, बीरपुर, पहाड़गांव, परसा पारा, गोपालपुर गांव के ग्रामीण लंबे समय से अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की विकराल समस्या से जूझ रहे है। उनका कहना था कि सिलफिली व आसपास का इलाका कृषि बहुल क्षेत्र है। इसमें अधिकांश लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि है। यहां के लोगों की आजीविका कृषि पर निर्भर है। बिजली संकट के कारण किसान अपने खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही धान की बोआई नहीं हो पा रही है। आंदोलन कारी ग्रामीणों ने कहा कि बिजली की समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक से लेकर जिला प्रशासन व बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद उनकी समस्या जस की तस है। इस कारण मजबूर होकर उन्हे सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ा।
चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन करने वालों में घनश्याम प्रधान, दितेश राय, राजेश कुशवाहा, अमित सरकार, रवि मंडल, संजय दास, कृष्णा विश्वास, अनुज दुबे, बबलू हालदार, भोला सिंह, विवेक हालदार, विनय, कपिल, सूरज, बासु, अमर शामिल रहे। वहीं इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रियंका रानी गुप्ता प्रभारी तहसीलदार लटोरी समेत नायब तहसीलदार सुशील शुक्ला एवं जयनगर थाना प्रभारी शिव कुमार खूंटे पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
पहनाई सुखी फसल की माला
बिजली विभाग की उदासीन कार्यशैली के कारण बिजली के संकट से जूझ रहे किसानों ने चक्का जाम के दौरान पहुंचे बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री अनुरंजन कुजूर को खेत की सूखी हुई फसल की माला बनाकर अपना आक्रोश जताया। उसके बाद बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता बसंत सोम द्वारा सप्ताह भर में बिजली व्यवस्था में सुधार करने का आश्वासन देने के बाद आक्रोशित किसानों ने चक्का जाम समाप्त किया।